करीना कपूर ने अक्षय कुमार के मूह पर ‘थूक’ दिया… - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2019

करीना कपूर ने अक्षय कुमार के मूह पर ‘थूक’ दिया…

इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने एक ऐसा खुलासा किया जिसमें वे करीना कपूर खान से जुड़ी कुछ बातें सबके सामने बोल देते है।

हाल ही में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान फिल्‍म ‘गुड न्यूज’ में एक साथ नज़र आने वाले है। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय और करीना एक साथ नज़र आ रहे है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी है। अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए वे सभी एक साथ कई इंटरव्यू भी दे रहे है।
करीना कपूर को अक्षय कुमार ने कही ये बात, तो मूह पर 'थूक' दिया...
अक्षय कुमार अपनी फिल्‍म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी जाते है। जिसके दौरान वे बताते है कि, फिल्‍म में हम सभी ने मिलकर कितनी मस्‍ती की। लेकिन, वहां कपील शर्मा द्वारा लिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने एक ऐसा खुलासा किया जिसमें वे करीना कपूर खान से जुड़ी कुछ बातें सबके सामने बोल देते है।
Related image
इस फिल्म की मेकिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसके बारे में अक्षय कुमार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था। जिसमें अक्षय कुमार करीना कपूर से कुछ ऐसा बोल देते है कि, वे अक्षय के मूह पर पानी पीते-पीते ‘थूक’ देती है। करीना कपूर खान ने फिल्म के इस सीन के दौरान इतनी बार थूका कि जिसके कारण अक्षय का पूरा मेकअप दोबारा से कराना पड़ा।
फिल्म ‘CHAPAK’ का पहला गाना रिलीज, दीपिका ने ट्विटर पर वीडियो…आज फिल्म का ट्रेलर-2 भी रिलीज हो चुका है। ट्रेलर-2 को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी अच्छा रिएक्शन भी मिल रहा है। ट्रेलर-2 में देखा जा सकता है कि, फिल्म काफी मज़ेदार और दिलचस्प है। इसमें काफी कॉमेडी है और सस्पेंस भी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad