मौनी रॉय का यह नया फोटोशूट देखकर देखकर उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
टीवी दुनिया की सबसे पॉपुलर बहू रह चुकी Mouni Roy (मौनी रॉय) ने इन दिनों Bollywood (बॉलीवुड) में काम कर रही है। वहीं अगर Mouni Roy (मौनी रॉय) के लुक की बात करे तो वो हमेशा से ही अपने लुक के साथ Experiment (एक्सपेरिमेंट) करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने वो अपनी Hot (हॉट) और Stunning (स्टनिंग) फोटोशूट्स से लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
उनके इस टॉपलेस फोटोशूट पर सोशल मीडिया में जमकर हंगामा मचा है।
Mouni Roy (मौनी रॉय) अपने बीते समय में लगातार इवेंट्स और शूट में बिजी थी लेकिन अब उन्होंने अपने काम से छुट्टी ले ली है और इन दिनों वो Maldives (मालद्वीप) में छुट्टियां मना रही हैं। मौनी रॉय काम की थकान को दूर करने के लिए मालद्वीप गई है। आपको बता दें कि मालद्वीप में मस्ती करते हुए मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें Social Media (सोशल मीडिया) पर शेयर की है। जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश लग रही है। वहीं इस सब तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का दिल तेजी से धड़कने लगा है और फैंस तस्वीरों पर जमकर रिएक्शन दे रहे है। आइए देखते हैं मौनी का यह हॉट फोटोशूट। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment