रामनगरी को अयोध्या धाम बनाने की कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है।
रामनगरी को अयोध्या धाम बनाने की कड़ी में Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) की Yogi (योगी) सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। बता दें, राज्य परिवहन विभाग ने टिकट में ‘अयोध्या धाम’ को भी शामिल कर दिया है। दरअसल, यूपी के परिवहन विभाग ने Ayodhya Bus Stop (अयोध्या बस स्टॉप) के नाम को Ayodhya Dham (अयोध्या धाम) से बदल दिया है। इसका साफ सीधा मतलब निकाला जाए तो अब अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से दिया जाएगा। वहीं, बदलाव की लहर में faizabad bus Stop (फैजाबाद बस स्टॉप) बदलकर अयोध्या बस स्टॉप कर दिया है।
आपको बता दें, PM Narendra Modi (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ने हाल में लोकसभा को जानकारी देते हुए कहा था, “कैबिनेट ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का प्रस्ताव पारित किया है. पीएम मोदी ने कहा था कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रस्ट बनाने के ऐलान के साथ ही ये भी कहा गया था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे। जिनमें से 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य शामिल है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान की पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशवन अय्यंगार परासरण भी ट्रस्ट में होंगे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment