Bollywood में हर एक्टर अपने अलग किरदार की वजह से फेमस होता है। किसी एक से किसी दूसरे की तुलना नहीं की जा सकती न ही किसी से ये कहा जा सकता है की वो एक्टर ये काम कर सकता है तो तुम भी ऐसा ही काम करो। ऐक्टर Saif Ali Khan अब जल्द ही Hrithik Roshan के साथ तमिल सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।
पिछले 19 साल में यह पहला मौका होगा जबकि Saif Ali Khan और Hrithik Roshan एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 2002 में फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में नजर आए थे जिसमें इनके साथ ईशा देओल नजर आई थीं। बता दें कि Saif Ali Khan वैसे तो Hrithik Roshan की काफी तारीफ करते हैं मगर वह ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में काम करने से मना भी कर सकते थे।
Saif Ali Khan ने कहा, ‘हमने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है और यह काफी चैलेंजिंग रोल होने वाला है। रितिक एक बेहतरीन ऐक्टर और डांसर हैं। इसलिए मुझे उनके सामने टिकने के लिए सुबह उठकर मेहनत करनी पड़ेगी।’ Read More
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Hello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean. 
No comments:
Post a Comment