
भारत और पाकिस्तान के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स करीब आधा परसेंट तो वहीं निफ्टी भी करीब आधा परसेंट चढ़कर खुला है। निफ्टी भी कुछ देर में 10,900 का स्तर छू सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के करीब 890 शेयरों में खरीदारी हो रही है वहीं 435 शेयरों में बिकवाली हो रही है।
बता दें कि बीते कुछ कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार 345 अंक तक टूटा है। गुरुवार को सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 35,867.44 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 308 अंक टूट चुका था। बता दें कि बीते तीन कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार 345 अंक तक टूटा है। Read More:
No comments:
Post a Comment