आम चुनाव- 2019 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए विशेष सप्ताह चलाया जा रहा है। इस सप्ताह का मतोत्सव- मत का अधिकार दिया गया है। मतोत्सव-मत का अधिकार विशेष जागरूकता सप्ताह आगाज सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार थोरी सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कार्मिक सहित आम चुनाव-2019 की तैयारियों में लगे सभी
कार्मिकों व युवाओं व जागरूक
नागरिकों ने भाग लिया। मतोत्सव के पहले बनाई गई मानव श्रृंखला में नाम चेक किया
क्या नारा दिया गया, जिसमें समस्त पीईईओ, संस्था प्रधान मय
पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारी ने आयोजन की भूमिका निभाईं। इस दौरान आमजन से
मतदान करने के प्रति संकल्प पत्र भी भरवाए गए।
आज दीपदान, कल निकलेगी वोट बारात
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया के मतोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मतदाता होने पर गर्व है, नारे के साथ दीपदान किया जाएगा। इसके बाद तीसरे दिन बुधवार को वोट बारात निकालकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी वोटर बनाने की ठानी नारा दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतोतसव के चैथे दिन 28 फरवरी को महिला मार्च, एक मार्च को साईकिल रैली, दो मार्च को ट्राईसाइकिल रैली तथा तीन मार्च को मैराथन दौड़ का कार्यक्रम रखा गया है। इन सभी दिवसों पर आमजन के बीच मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अलग-अलग नारा दिया जाएगा।
मतोत्सव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीईईओ विधानसभा क्षेत्र नागौर को निर्देशित किया है कि स्वीप गतिविधियां प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के माध्यम से महोत्सव-मत का अधिकारी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा स्तर से बूथ स्तर अर्थात प्रत्येक स्तर पर निर्धारित कार्य किया जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र से विधानसभा स्तर तक गतिविधियों का आयोजन करने के लिए यथा समय चुनाव टीम का चयन, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं से सहभागिता व आवश्यक संसाधनों को जुटाया जाना ईत्यादि जैसे तैयारियां समय पूर्व ही कर लिया जाए।
No comments:
Post a Comment