असली नकली में उलझा सिंचाई विभाग का संगठन - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 1, 2019

असली नकली में उलझा सिंचाई विभाग का संगठन



यूपी के बलिया जनपद के सिंचाई विभाग में दो कर्मचारी संगठनों के वर्चस्व की लड़ाई एक दूसरे को असली नकली साबित करने पर आमादा है| बलिया के सिंचाई विभाग में अजीबो गरीब नज़ारा देखने को मिला जहां एक ही परिसर में दो कर्मचारी संगठन एक दूसरे को असली नकली बता रहे थे| मिनिस्ट्रियल एसोसिएसन इरिगेशन डिपार्टमेंट की बलिया शाखा के अंतर्गत दो संगठनों ने परिसर में एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। जहां एक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि उनका संगठन असली है और इसी परिप्रेक्ष में उनके चुने हुए सदस्यों का अभिवादन किया जा रहा है.. वहीं दूसरे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम लाल यादव का कहना है कि उनका संगठन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए है...जबकि दूसरे संगठन के लोग अपने फायदे के लिए संगठन का उपयोग कर रहे है । लेकिन जल्द ही प्रमुख अभियंता की तरफ से असली नकली का फैसला हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad