नमो एप के जरिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के BJP सांसदो और बुद्धिजीवीओं के साथ जुड़े..... सासाराम में भी नमो येप के जरिए कई सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवीयों ने एप के जरिये सवाल भेजें....सासाराम के सांसद छेदी पासवान के आवास पर भी नमो एप के जरिए सीधे वीडियो कान्फ्रेंस से प्रधानमंत्री को जोड़ कर लोगों ने उनकी बातें सुनी....बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदो और बुद्धिजीवी, आम जनता से सीधे जुड़ रहे हैं.... इसके अलावे जो भी सवाल होते हैं। उसका जवाब भी प्रधानमंत्री दे रहे हैं। इसी को लेकर सासाराम ने भी कार्यक्रम का किया गया।
No comments:
Post a Comment