
पने विवादित बयानों के लिये मशहूर नेता राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा भाई और खुद को छोटा भाई बताया... राजभर ने कहा .हमारी दो बार अमित शाह से फोन पर बातहुई है... उन्होंने हमसे वादा किया है। अमित जी जरुर हमारी बातें मांनेंगे....वहीं शाम को होने वाली बैठक का भी राजभर ने जिक्र किया.... शाम को होने वाली बैठक का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा.... मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि में गरीब पिछड़ों के आरक्षण को लेकर उस पर अमल करवाने के लिए कार्य करू.. अमित शाह से 20 मार्च 2018 को बात हुई थी।इसके बाद 11 अप्रैल 2018 को बात हुई। उन्होंने हमसे कहा था हमलागू करवाएंगे। और इस बिल को लागू करवाकर ही मानेंगे।राजभर ने बताया कि आज की बैठक में अमित शाह से यह बात होनी है ।
No comments:
Post a Comment