
मुख्यमंत्री युवा
स्वरोजगार योजना के नाम पर अवैध वसूली करते समय एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी.
युवक खुद को ज़िला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र के अधिकारी अमित मिश्रा का रिश्तेदार
बता रहा था. आरोपी युवक का नाम आशुतोष तिवारी है. उस पर प्रमाण पत्र व ट्रेनिंग
देने के नाम पर 15 हज़ार रुपये की
वसूली करने का भी आरोप है. हालांकि पिटाई के बाद युवक फरार हो गया. मामला संभलसराय तीन का है. आपको बता दें कि युवक ने चन्दौसी के रहने बाले संतोष कुमार को
प्रमाण पत्र देने के लिए बुलाया और उससे पैसे मांगे थे. युवक ने उसे पहले पैसे
दिये और वीडियो बनाया. इसके साथ ही नाराज युवक ने आरोपी आशुतोष तिवारी की पिटाई कर
दी.
No comments:
Post a Comment