
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के सुभाष चौक पर हजारों लोगो ने अपने वीर शहीदों को कैंडलमार्च कर श्रधांजलि देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| उनका कहना था कि इस घटना पर किसी को भी राजनीती करना ठीक नहीं है| फ़ौज में जब यह जवान भर्ती होने जाते है तो काम हाईट होने के कारण उन्हें छांट दिया जाता है| आज वही जवान की आधी आधी शरीर उनके घर आ रही है क्यों ! हम सरकार से यह पूछना चाहते है कि आखिर जब यही नेता के सुरक्षा में दिन हो रात यह लगे रहते है तो उनकी सुरक्षा कौन करता है इसका जवाव इन नेताओ को देना होगा|
No comments:
Post a Comment