
उत्तर प्रदेश में पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने अपने महकमें का इम्तिहान लेने के लिए फर्जी मामला दर्ज करवाया। इस टेस्ट में कई पुलिसकर्मी सफल हुए तो वही थाना भोट के इंस्पेक्टर लापरवाही की भेट चढ गये । दरअसल पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मध्य रात्रि मे जनपद के भोट थाना क्षेत्र की बैंक पर एक घटना हो जाने का मैसेज पास करवाया । मैसेज पास होने के बाद फायर ब्रिगेड, डायल 100 तो समय पर पहुंच गई लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित भोट थाना पुलिस मौके पर नही पहुंच सकी । इस बात पर कप्तान ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया तो वही उन्होंने डयूटी पर सतर्क रहने वाले दो पुलिस कर्मियो को नकद इनाम भी दिया।
No comments:
Post a Comment