
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा दौरे के दूसरे दिन आज नूरसराय के सरदार पटेल स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करने के बाद दूसरे पड़ाव में हिलसा विधान सभा पहुंचे.... इस दौरान 3094 लाख रुपये की लागत से योजनाओ का उदघाटन किया व 6921 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सुबे के मंत्री श्रवण कुमार भी मंच पर मौजूद थे....इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को जिले में चल रही योजनाओं के बारे में बताया...वहीं सीएम ने हिलसा वाईपास का भी शिलान्यास किया... सीएम ने कहा इससे अब लोगो को जाम से निजात मिलेगी....
No comments:
Post a Comment