
दिल्ली एनसीआर में बदमाशों के बुलंद हौसले देखने को मिले.... मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के नुसरत पुरा का है.... जहां पर बिजेंद्र गर्ग नाम के तेल व्यापारी अपनी दुकान से घर पहुंचे...घर के बाहर जैसे ही वह पहुंचे उनकी बेटी ने दरवाजा खोला.... लेकिन इस बीच तीन बदमाश बाइक पर आए और ताबड़तोड़ हवाई फायर शुरू कर दि... बदमाशों के निशाने पर बिजेंदर गर्ग का वह बैग था जो उनके हाथ में था....बताया जा रहा है कि बैग में करीब 7 लाख रुपये थे जिसे बदमाश लूटना चाहते थे.... व्यापारी ने बदमाशों से लोहा लेने की कोशिश की.... लेकिन बदमाश व्यपारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैग छीन कर फरार हो गए..... व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment