
आगरा पहुंचे बॉलीवुड सिंगर कुमार शानु ने पाकिस्तान के कलाकारों पर रोक लगाने की मांग की..... कुमार शानु ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच जो माहौल चल रहा है उसे देखते हुए कलाकारों को नहीं बुलाना चाहिए...पाकिस्तान को जो मुंह तोड़ जवाब हमारी सेना ने दिया है वो काबिले तारीफ है...पाकिस्तान में मेरे 98 प्रतिशत फैन है...पाकिस्तान के कलाकार कहते हैं कि भारत में टैलेंट नहीं है तो वो बेवकूफ है मूर्ख है...उन्हें उनसे पता करना चाहिए जो पाकिस्तान में मेरे फैन है...मेरी दिल की ख्वाहिश है कि सेना के बीच जाकर उनके लिए फ्री में अपने गाने सुनाउ...जैसे आम लोग इंजॉय करते हैं वैसे ही सेना के जवान भी इंजॉय कर सकें...सेना मुझे जहां बुलाएगी में वहां जाने को तैयार हूं...
No comments:
Post a Comment