उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के थाना मदनपुर के अंतर्गत अपने नानी के घर रह कर कक्षा आठ की पढाई करने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला समाने आया....बता दें कि युवती बीते 25 फरवरी को देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी....इसी दौरान दो बाइक सवार पांच दरिंदें युवती को उठाकर ले गए....और एक खेत दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया....वहीं मौका पाते किसी तरह युवती आरोपियों की चुंगल से छुटकर गांव पहुंची और परिजनों के आपबीती सुनाई..... जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई....लेकिन हैरानी की बात कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की...जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया...वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी मामला दबाने के लिए उनपर दबाव बना रहे हैं....
No comments:
Post a Comment