
गाजियाबाद की पॉश डीएलएफ कॉलोनी में स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाशों ने पास में
खड़ी सेंट्रो गाड़ी को चोरी कर फरार हो गए। हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद हो
गई जिसमे एक लड़का स्विफ्ट से उतरकर सेंट्रो गाड़ी की तरफ जाता है। और कुछ ही
मिनट में गाड़ी को खोल कर उसके अंदर दाखिल हो जाता है। माना जा रहा है कि
किसी क्राइम करने के मकसद से इस गाड़ी को चोरी किया गया होगा। पुलिस सभी पहलुओं पर
जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment