
गाजियाबाद की महिला मेयर की जाबाज़ी का उदाहरण सामने आया है जहां मेयर खुद ही जिला
गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशाम्बी में पहुची जहां शराबियों की महफ़िल
जमी हुई थी और शराब पीकर लड़कियों को परेशान कर रहे थे। मेयर को देखते ही
शराबी भाग खड़े हुए जिसके बाद मेयर साहिबा ने एसएचओ इंदिरापुरम को फोन पर काफी
लताड़ लगाई और आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसे रेस्टोरेंट चलाए
जा रहे हैं जहां शराब जम कर बांटी जा रही है और शराब पीकर शराबी बेवड़े
लड़कियों को परेशान करते हैं लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं करती है।
No comments:
Post a Comment