
मेरठ के थाना
सरधना क्षेत्र के मोहल्ला घोसियान में इमरान हत्याकांड के गवाह को जान से मारने की
कोशिश की गई। जहां एक बार फिर एक अधिवक्ता की हत्या में चश्मदीद गवाह उसकी की
पत्नी को जान से मारने की कोशिश में उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है गनीमत रही
कि गोलियां महिला को नहीं लगी और उसकी जान बच गई । पूरा मामला मेरठ के थाना सरधना
क्षेत्र के मोहल्ला घोसियान का है। 3 महीने पहले इमरान नाम के एक अधिवक्ता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी
जिसमें उसी की पत्नी आयशा चश्मदीद गवाह थी। एडवोकेट के हत्याकांड में कुल 11 लोगों को दोषी पाया गया था जिसमें से कई लोग जेल जा चुके हैं, जबकि कई अभी भी
फरार है।
No comments:
Post a Comment