
बक्सर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला...जहां मैट्रिक परिक्षा की कॉपी ले कर आ रहे पुलिस वाहन ने कई लोगों को रौंदा डाला.....हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.... स्थानीय लोगों के डर से पुलिस ने घर में छुपकर जान बचाई..... तेज रफ़्तार से पुलिस वाहन ने कई लोगों को रौंद डाला,वाहन अनियंत्रित होते व्यस्तम पुराना भोजपुर आरा बक्सर मेन रोड पर अफरातफरी मच गया। लोग इधर उधर भाग कर जान बचाने में किसी तरह सफल रहे। देर रात हुई इस घटना की सुचना पर डुमराँव अनुमंडल के डी एस पी,एस डी एम समेत कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची....
No comments:
Post a Comment