
जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर डुमराव अनुमंडल में वाहन चेकिंग के दौरान, सिमरी में दो बाइक सवार पकड़े गए.. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया... पूछताछ में पता चला कि जिसके पास से पिस्तौल मिली है.... उसका नाम रामाश्रय राय है. वह पहले भी हत्या, शराब पीने जैसे कई मामले में जेल जा चुका है..उसके साथ पकड़ा गया दूसरा युवक अभिषेक राय उसका भतीजा है... दोनों सिमरी दूद्धी पट्टी के निवासी हैं.. इन दोनों के बारे में प्रेस वार्ता कर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि यह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे... इनके पास से पिस्तौल, मैग्जिन और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है...
No comments:
Post a Comment