
कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव में एक मकान में
शार्ट सर्किट लगने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. स्थानीय
निवासियों की कोशिश से आग को रोका जा सका लेकिन लाखों रूपये के सामान और 39
हजार रूपये नकद जल कर राख हो गये. वहीं घर की मालिकन
व पीड़िता ने बताया कि अगले महीने उसकी बेटी की शादी है और आग लगने से सबकुछ बरबाद हो
गया है. वहीं मुखिया ने हर संभव मदद दिये जाने की बात कही है.
No comments:
Post a Comment