
रतलाम जिले में
नगर पालिका परिषद की ओर से कई ऐसे काम कराये जा रहे हैं जिसका आनंद आम लोग उठा सके.
इनमें जावरा जवाहर बाल उद्यान का रखरखाव है.
और अब आम लोग नगर परिषद की भूरी भूरी तारीफ कर रहे हैं. यह एक सार्वजनिक बागीचा है
जो पूर्व में काफी बुरे हाल में था. लेकिन नगर पालिका परिषद के पदाधिकारियों की सोच
की वजह से यहां काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब लोग यहां व्यायाम करने पहुंच रहे
हैं वहीं शाम में महिलाएं अपने बच्चों के साथ भी यहां आ रही हैं. इस पार्क को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां आने
वाले लोगों का कहना है कि अब यहां परिवार के साथ आने में अच्छा लगता है. वहीं प्रभारी
सीएमओ अशोक शर्मा ने बताया कि रिपयेरिंग का काम चल रहा है, बचे कामों को भी जल्द पूरा
कर लिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment