
बक्सर पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान अवैध हथियार के साथ
तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हथियान लाने की सूचना मिली
थी. और इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी और पुलिसकर्मियों
ने एक कार को गंगा सेतू के पास रोक कर जांच की. देर रात में की
गयी तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस इन लोगों के पास से बरामद
किया. पकड़े गये लोगों की पहचान सत्येंद्र यादव, जितेंद्र यादव और गिरजाशंकर यादव के रूप में हुई है. गाड़ी बलिया से आ रही थी और सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के हैं. पुलिस ने कार सहित मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस
ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.
No comments:
Post a Comment