
यूपी के पीलीभीत में मौसम ने करवट ली है....झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है.....आलम यह था कि चंद मिनटो में ही हर जगह ओलो की जमीन पर परत दिखाई देने लगी....यह नजारा उत्तराखंड से सटे पीलीभीत का है ...जहां ओला बृष्टि होने से किसानो के मांथे में चिंता की लकीरें खींच दी.... यह नजारा ऐसा था कि खेत मे खडी गेहूं और लाई की फसल के ऊपर ओलो से जमी परत दिखाई देने लगी.... ओलो की बौछार होने से एक बात साफ तौर पर जाहिर होती है कि ओलो की इस परत ने किसानों के मांथे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी.... माना जा रहा है कि इस ओला बृष्टि से किसानो की खेत मे खड़ी फसल का भारी नुकसान हुआ है .
No comments:
Post a Comment