
हरदोई के बेनीगंज में दबंगों ने जमीन का विवाद सुलझाने गये सिपाही की पिटाई
कर दी. गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी
के अनुसार घटना ब्रह्नान का है. यहां सिपाही रजनीश कुमार अपने घर में गेट लगवाने का
काम करवा रहा था. इस दौरान गांव के ही लोगों ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट करने वालों
में ओम प्रकाश अनूप, शिव कुमार चुन्नू, आदर्श व सानू हैं. वहीं पीड़ित सिपाही कहा कहना
है मामले की शिकायत बेनीगंज पुलिस थाने में की गयी है लेकिन इन व्यक्तियों ने राजनीतिक
रसूख के कारण पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
No comments:
Post a Comment