मेरठ में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं| ताजा मामला मेरठ के फलावदा इलाके का है, जहां एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला| लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, बता दें चोरों ने दुकान से 45 हजार की नगदी सहित कई सामानों पर हाथ साफ किया| चोरी फलावदा-मवाना फलावदा मार्ग पर स्थित रिज़वान रिज़वी की किराना की दूकान में हुई| पीड़ित ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो कैमरों में चार युवक गल्ला खंगालते हुए नजर आए| हालाकि सीसीटीवी फुटेज के अधार पर भी चोरों की पहचान नहीं हो पाई है
मेरठ में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं| ताजा मामला मेरठ के फलावदा इलाके का है, जहां एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला| लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, बता दें चोरों ने दुकान से 45 हजार की नगदी सहित कई सामानों पर हाथ साफ किया| चोरी फलावदा-मवाना फलावदा मार्ग पर स्थित रिज़वान रिज़वी की किराना की दूकान में हुई| पीड़ित ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो कैमरों में चार युवक गल्ला खंगालते हुए नजर आए| हालाकि सीसीटीवी फुटेज के अधार पर भी चोरों की पहचान नहीं हो पाई है
No comments:
Post a Comment