
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के आगामी तीन मार्च को पटना में आहूत संकल्प रैली की तैयारियां सासाराम में भी जोर शोर चल रही है....बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने सासाराम में रैली को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सासाराम के तकिया मोहल्ले से यह रथ रवाना किया गया.... जो पुरे लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी... बतादें की एनडीए के इस संयुक्त रैली को लेकर घटक दलों की भी तैयारियां जोरों पर है...
No comments:
Post a Comment