
बाराबंकी की रामसनेहीघाट तहसील इलाके के सुमेरगंज कस्बे में फैली गन्दगी स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है....कस्बे में चारो तरफ फैली गन्दगी इस बात का सबूत है कि ज़िम्मेदार अधिकारियों की गैर ज़िम्मेदाराना कार्यशैली के चलते स्वच्छता अभियान की एक भी किरण इस इलाके में नहीं पहुची है जिसके चलते यहां के निवासी गन्दगी और कीचड़ से उठने वाली बदबू के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित सुमेरगंज कस्बे में सालो पहले बना नाला सफाई के अभाव में पूरी तरह पट चुका है और जल निकासी बंद होने के चलते नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर आसपास फैल रहा है वही बेहद गन्दे हो चुके इस नाले से उठने वाली तेज दुर्गन्ध से आस पास रहने वालों के लिए सांस लेना दूभर है स्थानीय लोगो द्वारा इस बदहाली के बाबत प्रधान से लेकर एसडीएम तक लगातार शिकायतों के बावजूद यहां सफाई न कराया जाना इस बात का सबूत है कि स्वच्छता जैसे अहम मुद्दे पर ज़िम्मेदार अधिकारी कितने गम्भीर है ।
No comments:
Post a Comment