
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दम तोड़ती कानून व्यवस्था पुलिस प्रशासन पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान लगा रही है…..दरसल बांदा एक बीजेपी नेता के होटल में एक फक्शंन में शामिल होने आई महिला से जेवरात और लाखों रुपए के बैग को एक नाबालिग ने चोरी कर लिया...नगर कोतवाली अंतर्गत तुलसी सुरूप होटल की ये घटना है.... हैरान करने वाली बात ये है कि....होटल के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे....होटल के साईड वाले होटल से बैग चोरी की जानकारी मिली....मामले में सीओ सिटी का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज के अधार पर मामले की जांच चल रही है....
No comments:
Post a Comment