
जनपद गाजियाबाद में 11 अप्रैल को मतदान होना है। और यह मतदान यानी प्रथम चरण में ही होना है ।जिसकी तैयारियां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जोरों पर की जा रही हैं। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में लगभग 27 लाख 50 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 3033 बूथ बनाए गए हैं। और इन्हें कुल 92 सेक्टर में बांटा गया है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उसके बारे में ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लगभग 14000 पोलिंग पर्सन पूरे इलेक्शन प्रक्रिया से जुड़े रहेंगे। इनकी पहली ट्रेनिंग 16 तारीख को प्रारंभ होगी।
No comments:
Post a Comment