
महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े वादा करने वाले योगी सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तहसील ठाकुरद्वारा में देर रात शौच के लिए गई लड़की को चार लड़को ने तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया और गेहूं के खेत में खींच कर बारी-बारी चारों ने बलात्कार किया। लड़की के चीखने चिल्लाने पर गस्त कर रही पुलिस ने चारों को मौके से पकड़ लिया पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। चारो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिनमे एक युवक पूर्व भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका राजपाल का भतीजा है। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे बलात्कार जैसी घटनाओं पर कितनी भी बंदिश लगा ले लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है।
No comments:
Post a Comment