
उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार की रात बारातियों से भरी बोलेरो के पेड़ से टकरा जाने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बेलडाड़ मोड़ के समीप हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खोरमा गांव के महेंद्र वर्मा के लड़के की बारात मंगलवार को सलेमपुर के सोहनपुर में शुकुल टोला पर गई थी। रात करीब एक बजे एक बोलेरो से दर्जन भर बाराती लौट रही थी। देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बेलडाड़ मोड़ से कुछ पहले लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर कदम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो में बैठे कुछ बाराती सड़क पर गिर गए, जिसके चलते 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment