
अवैध खनन पर सरकार की रोक के वाबजूद भी कोई सुध दिखाई नही दे रही लगातार अवैध खनन का सिलसिला उठान पर है पीलीभीत के पूरनपुर से अवैध खनन का मामला सामने आया है जहां... ट्रक्टर ट्राली सहित चालको को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि आज दोपहर के समय पूरनपुर के सिमरिया क्षेत्र मे खनन माफिया द्वारा 9 ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी का अवैध खनन कर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पूरनपुर के नायब तहसीलदार मौके पर पहुच गए और मिट्टी से भरे 9 ट्रैक्टर ट्राली सहित 9 चालकाे काे पकड़ लिया मौके से खनन करने वाली मशीन लेकर खनन माफिया फरारा हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने सभी चालको और ट्रैक्टर ट्राली काे पूरनपुर काेतवाली के हवाले कर दिया...
No comments:
Post a Comment