बिहार जेलों की हो रही है गहन छापेमारी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 3, 2019

बिहार जेलों की हो रही है गहन छापेमारी

fddbc5f94855d18ceaa839cf8a753c7d
गृह विभाग के निर्देश पर बिहार के करीब सभी जेलों में गहन छापेमारी हो रही है... तो वंही बक्सर सेंट्रल जेल में भी करीब दो घंटे तक छापेमारी हुई छापेमारी में जिलाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी उपेंद्रनाथ बर्मा, डि एसपी शतिश कुमार, सदर एसडीओ के.के. उपाध्याय के साथ साथ जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी शामिल थे... इस मौके पर एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 1सिम, मोबाइल नंबर और चिलम खैनी बरामद की गई है,बरामद सामानों की जांच कर कैदियों पर मामला दर्ज किया जाएगा... जो मोबाइल का सिम और नंबर मिला है, उसके आधार पर ट्रेस कर अन्य लोग जो इसमे शामिल है उन तक पहुँचने की कोशिश की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad