
मामला कानपुर देहात के थाना सट्टी क्षेत्र का है... जहां गांव द्वारका के रहने वाले यादव समाज के कथित सपा कार्यकर्ताओ ने एक नाबालिक दलित किशोर को बेरहमी से घसीट- घसीट कर पीटा... पीटने के बाद दबंग लोग किशोर को गंभीर हालत में छोड़ कर भाग गए, वही गम्भीर रूप से घायल किशोर को देख कर राहगीरों ने थाने तक पहुंचाया , जहां थाने के थानेदार ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया , वही गरीब परिजनो ने अपने इकलौते नाबालिक पुत्र को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है... वहीं इस पूरे मामले पर कानपुर देहात के पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है
No comments:
Post a Comment