
राजद ने वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद जगतानंद सिंह महागठबंधन के संभावित प्रत्यासी के औपचारिक घोषणा पूर्व बक्सर विधानसभा के कार्यकताओ की आयोजित बैठक में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला... पूर्व सांसद जगतानंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को चौकीदार कहते हैं... देश के गाँवो में रहने वाले ग्रामीण चौकीदार की छवि बदनाम कर रहे हैं... देश से करोडो रुपया चोरी हो गया राफेल और नीरव मोदी ले भागे तो उस समय अपने को चौकीदार कहने वाले क्या चोरों का साथ दे रहे थे...
No comments:
Post a Comment