
जनपद संभल बनियाठेर थाना क्षेत्र के आटा गावँ के पास पंचर हुई खड़ी गन्ने की ट्रॉली में दो बाइक घुसने से दो लोगों की मौत। आपको बता दें कि संभल जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गावँ आटा के पास पंचर हुई खड़ी गन्ने की ट्रॉली में दो अलग-अलग दिशाओं से आ रही बाइकों के ट्रॉली में घुसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। दोनो मृतकों की पहचान सेमर टोला तथा रहोली निवासी के रूप में हुई है।
No comments:
Post a Comment