
हाई-वे 52 पर शनिवार शाम मांगली नदी से पहले पेट्रोल पम्प के ठीक सामने कैमिकल से भरा ट्रोला आग में स्वाह हो गया। भीषण आग की लपटों को उठता देख हाई-वे पर अफरा-तफरी मच गई। लपटों के दूर तक पहुंचने से डेढ़ घंटे तक हाई-वे पर वाहनों के पहिए थमे रहे। पहले ट्रोले में ड्राइवर के फंसे होने की सूचना से पुलिस अधिकारियों में भी अफरा-तफरी मची रही, लेकिन जब देर शाम किसी के फंसे नहीं होने की सूचना मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि ट्रोले के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकलें मंगवाई गई। करीब डेढ़ घंटे तक बूंदी की चार दमकलों ने बारह हजार लीटर से अधिक पानी छिड़का, तब लपटें कम हुई। यहां साढ़े सात बजे टै्रफिक को पेट्रोल पम्प के भीतर से शुरू किया, तब वाहन चालकों ने राहत महसूस की। आपको बता दें कि बूंदी कोतवाली, सदर और तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
No comments:
Post a Comment