
बाँदा जिले के बबेरू तहसील के गुजैनी गांव मे शादी के बाद का कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी कार्यक्रम में एक सैकड़ा मेहमानों को आना था जिन के स्वागत के लिए खाना व मिठाई तैयार की जा रही थी.. कहीं से गैस सिलेंडर में गैस का रिसाव हो रहा था...रिसाव की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया.. और गैस सिलेंडर ने जल रही आग को पकड़ लिया और सिलेंडर धू-धू कर जलने लगा इसी बीच वहां खड़े लोग इस आग की चपेट में आकर झुलस गए जिनको आनन फानन में समुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया जिनमें से तीन लोग गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया और उन्होंने कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिन का इलाज जारी है
No comments:
Post a Comment