मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना ग्राम्या के फेज टू के तहत किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। बलतिर गांव के थालागड़ा में बंजर भूमि को आबाद करने पर उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि यह तैयार फल पौधों की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी ,परियोजना जिले के 63 गांवों में चल रही है। निर्बल वर्ग के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस परियोजना के तहत विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं।
सीडीओ वंदना ने थल और मुवानी में चल रहे कार्यो को देखा। पिछले पांच दशक से थालागड़ा में बंजर पड़ी 10 हेक्टेयर भूमि को हरा भरा करने और आजीविका बढ़ाने के लिए फल पौध तैयार करने, सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन जैसे कार्यो की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों फल पौध की अच्छी मांग है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को पौध नहीं मिल पाती है। थालागड़ा में तैयार पौधों की आनलाइन बिक्री कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां उत्पादित होने वाले फल आडू, अमरू द, नींबू, तेजपत्ता, अखरोट को भी आनलाइन किया जाएगा। इससे किसानों को बाजार मिलेगा उनकी आमदनी बढ़ेगी।
No comments:
Post a Comment