
कोटा । फागोत्सव के अवसर पर तलवंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुरु हुई परिक्रमा महावीरनगर से रगबाड़ी बाकेबिहारी मंदिर पहुची । परिक्रमा मे हजारो महिला पुरुष शामिल हुए । रास्ते मे जगह जगह फूलो से भव्य स्वागत किया ।
धुलंडी से ठीक एक दिन पूर्व तलवंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से फ़ाग संकीर्तन यात्रा प्रारंभ हुई। सुबह 6:00 बजे से ही राधा कृष्ण मंदिर पर भक्तों का आना शुरू हो गया था। उसके बाद भगवान की फाग शोभायात्रा प्रारंभ हुई फ़ाग शोभायात्रा तलवंडी चौराहे से होती हुई महावीरनगर ओपेरा रोड सम्राट चौराहा घटोत्कच सर्किल होती हुई रंगबाड़ी पहुंची। बांके बिहारी मंदिर पर शोभा यात्रा का भारी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही मार्ग में कई जगह भव्य स्वागत का आयोजन भी रखा गया।
No comments:
Post a Comment