उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला में दोस्तों की होली पार्टी में मामूली कहासुनी के एक युवक को गोली मार दी गई.....जिसमें युवक की मौत हो गई और हमलावर के पैर पर चोट लगी है जिसका इलाज जारी है... पुलिस मामले में जांच कर रही है|
दरअसल दीपक और दिनेश दोनों दोस्त हैं और होली की पार्टी के दौरान दोनों दोस्तों में मामूली कहासुनी हो गई... जिसमें मृतक के परिजनों का आरोप है कि दीपक ने रिवाल्वर निकाली और दिनेश को 3 से 4 गोलियां मारी..... आरोपी भी खुद इस गोलीकांड में जख्मी हो गया...दोनों को तुरंत नरेला के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.... दिनेश की हादसे में मौत हो गई दीपक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है|
दरअसल दीपक और दिनेश दोनों दोस्त हैं और होली की पार्टी के दौरान दोनों दोस्तों में मामूली कहासुनी हो गई... जिसमें मृतक के परिजनों का आरोप है कि दीपक ने रिवाल्वर निकाली और दिनेश को 3 से 4 गोलियां मारी..... आरोपी भी खुद इस गोलीकांड में जख्मी हो गया...दोनों को तुरंत नरेला के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया.... दिनेश की हादसे में मौत हो गई दीपक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है|
No comments:
Post a Comment