
स्लग- होली के मौके पर जहां देश भर में होली का जश्न मनाया गया वहीं हारनपुर में होली के मौके पर न सिर्फ सड़क हादसों में दर्जनों लोग घायल हो गए बल्कि होली पर शराब के नशे में धुत्त लोगों ने जमकर हंगामा भी किया.... रंगों के त्यौहार पर जहां लोग गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे के गले मिलते है लेकिन सहारनपुर में पुरानी रंजिश के चलते लोगों मे जमकर लाठी-डंडे चले....आपसी रंजिश में कई गांवों में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आलम यह रहा कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सुबह 11 बारह बजे से देर रात तक घायलों का तांता लगा रहा। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि होली के दिन जब से वे डयूटी पर आए हैं तब से घायलों की संख्या लागातर बढ़ती जा रही है। ज्यादातर घायल आपसी झगड़े के बताए जा रहे है। जबकि कुछ घायल शराब के नशे में सड़क हादसे का शिकार हुए है।
No comments:
Post a Comment