बागेश्वर के कपकोट तहसील मे बिजली माफियाओं ने बिजली बनाने के नाम पर सरयू का सारा पानी हडप लिया है| सरयू का पानी मूल से ही सूखने की कगार मे है। दूसरी तरफ सरयू घाटी के किनारे बसे गॉवो मे आज तक बिजली नही पहुॅच पायी है। ग्रामीण अधंकार मे जी रहे है। लेकिन ग्रामीणो की सुनने वाला कोई नही है।
सरयू घाटी के किनारे बसे सुमगढ गॉव के ग्रामीणो का कहना है। कि हमारी जिदंगी नरक हो गयी है। आज तक गॉव मे बिजली नही पहुॅच पायी है। बिजली नही होने से बच्चो की पढाई लिखायी तक नही हो पा रही है। मिटी का तेल तक ग्रामीणो को नही मिल पा रहा है।
No comments:
Post a Comment