दिल्ली के प्रेम नगर में शराब की बोलत चुराने के आरोप के पड़ोसी ने अपने दांत से युवक के चेहरे से गाल काटकर किया अलग, युवक बुरी तरह से हुआ ज़ख्मी।

आज देश भर में होली का दिन हुड़दंग और रंगों से सराबोर रहा, औऱ जगह जगह न चाहते हुए भी कई लड़ाई झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो गयी। ताज़ा मामला दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके का है जहाँ, शराब पीने के बाद शराब की ही बोतल चुराने के आरोप में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी ने दाँत से काटकर गाल को चेहरे से अलग कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया, घायल युवक की हालत स्थिर है। और प्रेम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।
उनकी पत्नी ने बताया कि जैसे ही वो वहां से नशे में अपने घर पहुँचे तो उनके पीछे पीछे उनका पड़ोसी मंटू ओर उसकी पत्नी उनके घर आ गए और विजय गुप्ता पर शराब की एक बोतल चुरा कर लाने का आरोप लगाने लगे बस विजय ओर उनकी बीवी ने मना किया...देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो विजय गुप्ता के साथ जमकर मारपीट की गई और आरोप है कि मंटू ने अपने दांतों से विजय के गाल को काटकर चेहरे से अलग कर बुरी तरह घायल कर दिया।
No comments:
Post a Comment