गाजियाबाद में एक पूर्व माध्यमिक सरकारी विद्यालय ऐसा है जहां पर स्कूली बच्चे शौचालय जाने से डरते हैं.... यही नहीं स्कूल के 20 फीसदी बच्चे ही क्लास रूम में बैठते हैं.. बाकी के बच्चे स्कूल के पार्क में बैठते हैं। और वहीं पढ़ाई करते हैं। लेकिन पार्क में भी खतरा कम नहीं है। मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के जहांगीरपुर गांव का है... यहां पर एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें बच्चे स्कूल तो आते हैं लेकिन क्लास रूम में जाने से डरते हैं। क्योंकि स्कूल की इमारत काफी जर्जर हो गई है। और उसमें दरार आ गई है।
लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे स्कूल के शौचालय बनाने से भी डरते हैं। शौचालय जाने का डर अलग बात से है। दरअसल स्कूल परिसर में ही एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और शौचालय और पार्क के बीचो-बीच ट्रांसफार्मर है। स्कूल की इमारत जर्जर होने की वजह से ज्यादातर बच्चे पार्क में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। और बिजली का ट्रांसफार्मर के पास होने की वजह से शौचालय नहीं जाते हैं। बच्चों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर पहले जानवरों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रधान का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार की गई है। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment