स्पैनिश क्लब बार्सिलोना ने रियाल मैड्रिड को 3-0 से हराकर कोपा डेलरे कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज के शानदार दो गोलों की मदद से यहां रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में 2-0 से हराकर कोपा डेल रे के फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 41वीं बार फाइनल का टिकट कटा लिया और लगातार छठी बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

दोनों के बीच हुआ पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था। लेकिन अपने घर में हुए इस अल क्लासिको मुकाबले में रियल की टीम कोई गोल नहीं दाग सकी। सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रियाल के होमग्राउंड सैंटियागो बर्नबेऊ में बार्सिलोना के लिए लुईस सुआरेज मैच के हीरो रहे। उन्होंने 50वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। इसके बाद 73वें मिनट पेनल्टी पर गोल किया। रियाल के राफेल वरान ने 69वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। Read More.
No comments:
Post a Comment