
पीलीभीत प्रशासनिक अधिकारियों की पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी पर कड़ा विरोध जताते हुए उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ व इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन नई दिल्ली ने पीड़ित पत्रकारों सहित यूनियन के सदस्यों के साथ आकस्मिक बैठक कर उक्त अधिकारियों के विरुद्ध सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई कराने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि चार दिवस पूर्व एक समाचार चैनल के पत्रकार जावेद शेख अपने किसी कार्य से जिला उद्योग केंद्र गए थे जहां पर उनके साथ अभद्र बर्ताव करते हुए उक्त केंद्र के जिला उपायुक्त मयाराम सरोज ने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा 2 दिन पहले एक हिंदी दैनिक अखबार के ब्लॉक स्तरीय पत्रकार इसरार कुरैशी सहित अन्य पत्रकारों के साथ एसडीएम बीसलपुर बंदना त्रिवेदी ने थाना समाधान दिवस के दौरान अभद्र व्यवहार किया। जिसके चलते पत्रकारों ने प्रशासन से कारवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment