
पीएम मोदी ने पटना में आयोजित संकल्प रैली के दौरान कहा की गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थें वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान है... उनके बीच मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है... लेकिन मैं न तो मैं उनकी गाली से परेशान होने वाला हूं और न ही अब उनकी चोरी की दुकान को चलने दूंगा…. साथ ही उन्होंने कहा कि चारे के नाम पर बिहार में क्या-क्या हुआ है, यह आप लोग अच्छे तरीके से जानते हैं... बिहार एनडीए के शासन में प्रगति की राह पर अग्रसर है... बिहार के सीएम नीतीश जी जो कि हमारे अच्छे मित्र हैं प्रदेश को प्रगति के राह पर ले गए है... वंही पीएम ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं का गबन और लूट खसोट का धंधा किसी हाल में नहीं चलने वाला है... सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की इस पर भी बुरी नजर रखने वालो की खैर नहीं है... इन सभी बातों का सामना करने के लिए आपका यह चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है
No comments:
Post a Comment