संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 3, 2019

संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी

Image result for पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पटना में आयोजित संकल्प रैली के दौरान कहा की गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थें वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान है... उनके बीच मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है... लेकिन मैं न तो मैं उनकी गाली से परेशान होने वाला हूं और न ही अब उनकी चोरी की दुकान को चलने दूंगा…. साथ ही उन्होंने कहा कि चारे के नाम पर बिहार में क्या-क्या हुआ है, यह आप लोग अच्छे तरीके से जानते हैं... बिहार एनडीए के शासन में प्रगति की राह पर अग्रसर है... बिहार के सीएम नीतीश जी जो कि हमारे अच्छे मित्र हैं प्रदेश को प्रगति के राह पर ले गए है... वंही पीएम ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं का गबन और लूट खसोट का धंधा किसी हाल में नहीं चलने वाला है... सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की इस पर भी बुरी नजर रखने वालो की खैर नहीं है... इन सभी बातों का सामना करने के लिए आपका यह चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad